Print Media


मर्चेंट नेवी में जॉब दिलाने वाले एजेंटगिरी का शिकार युवाओं को वीआर मेरीटाइम ने दी बिन पैसे गंवाए नौकरी। परिजनों और युवाओं ने वीआर मेरीटाइम के प्रबंध निदेशक एवं नेशनल शिपिंग बोर्ड के सदस्य कैप्टन संजय पराशर का किया धन्यवाद । -अमर उजाला में प्रकाशित समाचार, 16,01,2021


केंद्रीय शिपिंग राज्य मंत्री मनसुख मांडविया जी से सीफेरर्स की प्रमुख मांगों को लेकर हुई भेंट। मनसुख मांडविया जी ने वीआर मेरीटाइम के प्रबंध निदेशक एवं एचएसए के संस्थापक सहित महासचिव कैप्टन संजय पराशर ओर उपाध्यक्ष विशाल ठाकुर से किया हिमाचल आने का वादा। आपका फैसला , समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार , 13,01,2021


सीफेरर्स की मांगों को लेकर दिल्ली में केंद्रीय शिपिंग स्टेट मिनिस्टर मनसुख मांडविया जी से मुलाकात करने पहुंचे वीआर मेरीटाइम के प्रबंध निदेशक एवं एचएसए के महासचिव सहित उपाध्यक्ष विशाल ठाकुर मनसुख मांडविया जी को नाविकों की समस्याओं को तत्काल समाधान करने और कोरोना संकट में नाविकों का बड़ा सहारा बनने के लिए सम्मानित करते हुए। - अजीत समाचार में प्रकाशित समाचार, 13,01,2021


उत्तर भारत सहित हिमाचल प्रदेश के नाविकों की सुविधा के लिए वीआर मैरीटाइम के प्रबंध निदेशक एवं एचएसए के महासचिव कैप्टन संजय पराशर और एचएसए के उपाध्यक्ष विशाल ठाकुर ने केंद्रीय राज्य शिपिंग मिनिस्टर मनसुख मांडविया जी से की भेंट, चंडीगढ़ में एमएमडी कार्यलय चंडीगढ़ तो शिपिंग मास्टर कार्यलय नोयडा में खोलने की मांग को प्रमुखता से उठाया। जबकि मंत्री मनसुख मांडविया जी को हिमाचल आकर नाविकों की समस्याएं सुनने और रूबरू होने का निमंत्रण भी दिया। -दैनिक जागरण के हिमाचल पेज पर प्रकाशित समाचार, 13 ,01,2021


प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी के जन्मदिन पर दैनिक जागरण समाचार पत्र में विशेषांक के माध्यम से बधाई सन्देश। हिमाचल की पहली शिपिंग कंपनी वीआर मेरीटाइम के प्रबंध निदेशक एवं हिमाचल नाविक एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य सहित महासचिव कैप्टन संजय पराशर ओर सोनिका पराशर जी की तरफ से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दैनिक जागरण समाचार पत्र में विशेषांक के माध्यम से दी। उनकी लंबी आयु की कामना भी की।


कैप्टन संजय पराशर के दिशा निर्देशों से एचएसए के संस्थापक सदस्य कैप्टन अंकित पुरी सहित प्रतिनिधिमंडल डीसी ऊना राघव शर्मा से मर्चेंट नेवी, नाविकों की समस्याओं को लेकर अवगत कराते हुए । जिसमे डीजी शिपिंग अप्रूब्ड डॉक्टर पूजा कौशल सहित अन्य शामिल हुए। इस मौके पर नाविकों को कोविड 19 टेस्ट की रिपोर्ट तत्काल एवं टेस्ट की सुविधा को भी सरल बनाने की मांग प्रमुख रूप सबकी गई। -आपका फैसला समाचार पत्र हिमाचल में प्रकाशित समाचार, 22,11,2020.


कैप्टन संजय पराशर के दिशा निर्देशों से एचएसए के संस्थापक सदस्य कैप्टन अंकित पुरी सहित प्रतिनिधिमंडल डीसी ऊना राघव शर्मा से मर्चेंट नेवी, नाविकों की समस्याओं को लेकर अवगत कराते हुए । जिसमे डीजी शिपिंग अप्रूब्ड डॉक्टर पूजा कौशल सहित अन्य शामिल हुए। इस मौके पर नाविकों को कोविड 19 टेस्ट की रिपोर्ट तत्काल एवं टेस्ट की सुविधा को भी सरल बनाने की मांग प्रमुख रूप सबकी गई। -पंजाब केसरी के ऊना केसरी पेज पर प्रकाशित समाचार, 22,11,2020.


कैप्टन संजय पराशर के दिशा निर्देशों से एचएसए के संस्थापक सदस्य कैप्टन अंकित पुरी सहित प्रतिनिधिमंडल डीसी ऊना राघव शर्मा से मर्चेंट नेवी, नाविकों की समस्याओं को लेकर अवगत कराते हुए । जिसमे डीजी शिपिंग अप्रूब्ड डॉक्टर पूजा कौशल सहित अन्य शामिल हुए। इस मौके पर नाविकों को कोविड 19 टेस्ट की रिपोर्ट तत्काल एवं टेस्ट की सुविधा को भी सरल बनाने की मांग प्रमुख रूप सबकी गई। -हिमाचल दस्तक समाचार में प्रकाशित समाचार , 22,11,2020.


कैप्टन संजय पराशर के दिशा निर्देशों से एचएसए के संस्थापक सदस्य कैप्टन अंकित पुरी सहित प्रतिनिधिमंडल डीसी ऊना राघव शर्मा से मर्चेंट नेवी, नाविकों की समस्याओं को लेकर अवगत कराते हुए । जिसमे डीजी शिपिंग अप्रूब्ड डॉक्टर पूजा कौशल सहित अन्य शामिल हुए। इस मौके पर नाविकों को कोविड 19 टेस्ट की रिपोर्ट तत्काल एवं टेस्ट की सुविधा को भी सरल बनाने की मांग प्रमुख रूप सबकी गई। -अजीत समाचार के हिमाचल पेज पर प्रकाशित , 22 नवम्बर 2020 को प्रकाशित ।


वीआर मैरीटाइम के प्रबंध निदेशक एवं एचएसए के संस्थापक सदस्य कैप्टन संजय पराशर द्वारा जिला ऊना चिंतपूर्णी स्थित हिमाचल प्रदेश के पहले शिपिंग कायार्लय में मॅर्चेन्ट नेवी में विभिन्न कम्पनियों में वरिष्ठ अधिकारियों में कैप्टन अंकित पुरी, सेकेंड ऑफिसर सेंटेक रविन्द्र जी, सेकेंड ऑफिसर थोम जय चंदेल, क्रेन ऑपरेटर थोम ईशान सहित अन्य टीम ने विजिट किया । जहां पर विजिट टीम ने अपने विचार साझा कर नाविकों के रोजगार और समस्याओं के समाधान के टिप्स से कार्यलय स्टाफ को अवगत कराया। -पंजाब केसरी के ऊना केसरी में प्रकाशित समाचार , 20,11,2020.


वीआर मैरीटाइम के प्रबंध निदेशक एवं एचएसए के संस्थापक सदस्य समाजिक सरोकारों के तहत लोगों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने का आह्वान करते हुए, ताकि पर्यावरण संरक्षण की ओर कदम बढ़ते रहे।। -दैनिक जागरण, ऊना सिटी पेज पर प्रकाशित।


हिमाचल नाविक एसोसिएशन का कारवां दो माह में पहुंचा डेढ़ हजार तक। वीआर मैरीटाइम के प्रबंध निदेशक एवं एचएसए के फाउंडर मैम्बर कैप्टन संजय पराशर के प्रयासों से 1500 नाविकों ने थामा हिमाचल सीफेरर्स एसोसिएशन का हाथ। निरंतर बढ़ रहा कारवां। -24 जून को हिमाचल दस्तक में प्रकाशित समाचार।

वीआर मैरीटाइम के प्रबंध निदेशक एवं हिमाचल सीफेरर्स एसोसिएशन के फाउंडर मैम्बर कैप्टन संजय पराशर के नेतृत्व कुछ ऐसे बढ़ा एचएसए का कारवां मात्र दो माह में एचएसए के साथ जुड़े 1500 नाविक। हिमाचल में पहली बार किसी नाविक एसोसिएशन ने उठाई सीफेरर्स की मांगें ओर कराया समाधान। -24 जून को अजीत समाचार में प्रकाशित।

एक बार फिर मसीहा बनकर सामने आए वीआर मैरीटाइम सर्विसेस के एमडी कैप्टन संजय पराशर

कोरोना काल का अनलॉक वन एचएसए के फाउंडर मेंबर कैप्टन संजय पराशर की बदौलत 63 भारतीय नाविकों के लिए सुनहरी पलों में तबदील, विशेष चार्टड प्लेन से मुंबई से दोहा के लिए विभिन्न स्थानों के समुद्री जहाजों में शामिल होने के लिए भरी उड़ान। -दैनिक जागरण में प्रकाशित, 2 जून , 2020

वीआर मैरीटाइम एवं एचएसए के फाउंडर मेंबर कैप्टन संजय पराशर के भारतीय नाविकों की कार्य वापसी के लिए अथक प्रयास लाए रंग, मुम्बई से 63 भारतीय नाविकों की दोहा के लिए भरी उड़ान। कार्य पूरा कर चुके नाविक भी आ सकेंगे वापस । -हिमाचल दस्तक, 2 जून।


24 मई एचएसए के तत्वाधान में हुए वेबिनार के दौरान जुड़े भारतीय नाविकों ने विश्व के कौने कौने से ऑनलाइन होकर हिमाचल सीफेरर्स एसोसिएशन के फाउंडर मेम्बर कैप्टन संजय पराशर से समस्या के समाधान को लेकर किये प्रश्न ओर पाया समाधान। एमएमएसआई सिंगापुर के निदेशक कैप्टन पंकज सूद ने भी नाविकों से सुरक्षित साइन ऑन एवं साइन ऑफ के अनुभव किए साझा। -आपका फैसला हिमाचल में प्रकाशित समाचार, 26 मई।

हिमाचल सीफेरर्स एसोसिएशन के फाउंडर मेम्बर कैप्टन संजय पराशर ने 24 मई को हुए वेबिनार में केंद्रीय सरकार द्वारा नाविकों की सुरक्षा के लिए कोरोना संकट के बीच उठाए गए कदमों के बारे में बताया। नाविकों की हर समस्या के समाधान के लिए किया आश्वस्त। सुरक्षित साइन ऑन एवं साइन ऑफ का दिलाया भरोसा। -अजीत समाचार हिमाचल में प्रकाशित समाचार, 26 मई।

हिमाचल सीफेरर्स एसोसिएशन के फाउंडर मेम्बर कैप्टन संजय पराशर एवं एमएमएसआई सिंगापुर के निदेशक कैप्टन पंकज सूद ने 24 मई को हुए वेबिनार में हर समस्या के समाधान के लिए आश्वस्त, अपने अनुभवों को भी किया साझा, विश्व के हर हिस्से से सुरक्षित साइन ऑन एवं साइन ऑफ के लिए दिया हर सम्भव आश्वासन। -पंजाब केसरी के ऊना केसरी पेज पर प्रकाशित, 26 मई।

विदेश में फंसे नाविकों को सुरक्षित घर पहुंचाने का लक्ष्य होगा पूरा, नाविकों की हर समस्या केंद्रीय शिपिंग मंत्री के समक्ष पहुंचाई ओर भी कई मुद्दों पर 24 मई को हुए वेबिनार में वीआर मैरीटाइम एवं एचएसए के फाउंडर मेंबर कैप्टन संजय पराशर ने प्रदेश सहित देश के नाविकों किया किया हल के लिए आश्वस्त। दैनिक जागरण हिमाचल में प्रकाशित, 26 मई को प्रकाशित समाचार।

कोरोना संकट में नाविकों के लिए हर समस्या तत्काल प्रभाव से सुलझे, इसके लिए वीआर मैरीटाइम एवं एचएसए के फाउंडर मेंबर कैप्टन संजय पराशर दूसरे वेबिनार में नाविकों की समस्याओं को ऑनलाइन सुनते हुए। -उत्तम हिन्दू में प्रकाशित समाचार, 26 मई।

वीआर मैरीटाइम एवं एचएसए के फाउंडर मेंबर कैप्टन संजय पराशर ने वेबिनार के दौरान 24 मई को हुए वेबिनार में देशभर के सीफेरर्स को समस्या समाधान की दिया आश्वासन । केंद्रीय सरकार से कई समस्याओं को कराया समाधान। -अमर उजाला में प्रकाशित।

15/05/2020 - Dainik Jagran

15/05/2020 - Dainik Jagran

15/05/2020 - Dainik Jagran

हिमाचल सीफेरर्स एसोसिएशन के वेबिनार में केंद्रीय राज्य मंत्री जहाजरानी मनसुख मांडविया ने हिमाचल के नाविकों को दी बड़ी राहत, मेडिकल सुविधा को प्रदेश में करने सहित नाविकों और उनके परिवार सदस्यों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने का दिया भरोसा। वीआर मैरीटाइम के प्रबंध निदेशक एवं एचएसए के फाउंडर मेम्बर कैप्टन संजय पराशर द्वारा उपलब्ध कराए गए मंच से नाविकों को मिला समस्याओं से निदान। - दैनिक जागरण, हिमाचल।

----

----

----

हिमाचल सीफेरर्स एसोसिएशन के गठन की प्रक्रिया के शुभ आरम्भ के लम्हे शब्दों में। एचएसए के फाउंडर मेम्बर कैप्टन संजय पराशर सहित टीम के प्रयास कुछ ऐसे रहे। -वेब पोर्टल,

कैप्टन संजय पराशर द्वारा नाविकों के अधिकारों, समस्याओं के निदान के लिए निरंतर प्रयासों में कई गई अथक मेहनत के चलते राष्ट्रीय जहाजरानी बोर्ड में सदस्य नियुक्ति मिली। जिससे हिमाचल प्रदेश का गौरव बड़ा ओर राज्य में मर्चेंट नेवी में रोजगार के अवसर भी। -दैनिक जागरण हिमाचल में प्रकाशित

हिमाचल सीफेरर्स एसोसिएशन के गठन की प्रक्रिया के शुभ आरम्भ के लम्हे शब्दों में। एचएसए के फाउंडर मेम्बर कैप्टन संजय पराशर सहित टीम के प्रयास कुछ ऐसे रहे। कोरोना काल में यह मंच नाविकों के लिए वरदान साबित हुआ है ओर एचएसए की सफलता की इबारत आगे भी जारी है। -ऊना पंजाब केसरी, 21 अप्रैल

कोरोना संकट के बीच US शिप से लौटे नाविकों के पहले बैच के आने से अन्य फंसे भारतीय नाविकों के आने की बंधी थी आस, एचएसए के फाउंडर मेम्बर कैप्टन संजय पराशर ने लगातार किये थे प्रयास। -ट्रिब्यून, 24 अप्रैल 2020

239 भारतीय नाविकों की घर वापसी करा चुके वीआर मैरीटाइम एवं हिमाचल सीफेरर्स एसोसिएशन के फाउंडर मेम्बर कैप्टन संजय पराशर ने कोरोना काल में इस प्रकार बंधाई थी इंग्लैंड, ईरान में फंसे लोगों को वापस लाने आस, सफल भी हुए प्रयास। -दैनिक जागरण हिमाचल, 20 अप्रैल 2020

हिमाचल सीफेरर्स एसोसिएशन के गठन की प्रक्रिया के शुभ आरम्भ के लम्हे शब्दों में। एचएसए के फाउंडर मेम्बर कैप्टन संजय पराशर सहित टीम के प्रयास कुछ ऐसे रहे। कोरोना काल में यह मंच नाविकों के लिए वरदान साबित हुआ है ओर एचएसए की सफलता की इबारत आगे भी जारी है। -दिव्य हिमाचल, ऊना।

Electronic Media